इराकी मिलिट्री बेस पर फिर हमला, कोई हताहत नहीं
बगदाद, 01 फरवरी (हि.स.)। इराक के निनेवेह प्रांत में शुक्रवार रात को इराकी मिलिट्री बेस पर पांच शेल्स से हमला किया गया। यहां पर अमेरिकी सेना का जवान रहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इराक के अल कैयार एयरबेस पर यह हमला किया गया। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मोसल में एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से पता लगा है कि अल कैयार एयरबेस की परिधि में कात्यूशा रॉकेट फैंके गए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लाखों प्रदर्शनकारियों ने इराक की सड़कों पर प्रदर्शन किया था। ये लोग मांग कर हे थे कि शांतिपूर्ण तरीके से इराक से सभी अमेरिकी जवानों को तत्काल रूप से हटाया जाए।
05 जनवरी को इराक की संसद ने एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें सरकार को देश से विदेशी बलों की मौजूदगी को खत्म करना था। यह सब अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद हुआ है।