नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची की बेनामी संपत्तियों की पहचान की हैं। इनमें 10 संपत्तियां मुंबई में, एक संपत्ति संयुक्त अरब अमीरात में और 25 संपत्तियां ब्रिटेन में हैं। ईडी पहले स्वदेश में चिह्नित इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेगा और बाद में विदेश की संपत्तियों को जब्त करने के लिए ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात को पत्र भेजेगा।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे इकबाल मिर्ची के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। 200 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में इन दोनों ने प्रमुख भूमिका निभाई है। दोनों को पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है।
ईडी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपराधियों की पहचान मुंबई निवासी हारून यूसुफ और रंजीत सिंह बिंद्रा के रूप में हुई। सूत्रों ने कहा कि बिंद्रा ने जहां भूमि सौदे में बिचौलिए का काम किया, वहीं यूसुफ ने धन स्थानांतरण किया। मेमन इकबाल उर्फ इकबाल मिर्ची दर्जनों मामलों में वांछित था, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही, ड्रग तस्करी शामिल हैं। हालांकि वह 1993 मुंबई सीरियल बम विस्फोट में आरोपित नहीं था। इंटरपोल द्वारा 1994 में रेड कार्नर नोटिस जारी हुआ था। बम विस्फोट के बाद वह दुबई शिफ्ट हो गया और उसके बाद उसने लंदन को अपना अड्डा बना लिया। वर्ष 2013 में इकबाल मिर्ची का निधन हो गया।