नौकरी दिलाने का झांसा देकर आईपीएस अधिकारी ने कई लोगों को ठगा

0

पहले खुद को आईपीएस अफसर बताने वाले एक युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों की रकम हड़प ली। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ाते हुए उन्हें नौकरी के लिए भी भेज दिया।



मेरठ, 28 जून (हि.स.)। गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ वर्ष पहले खुद को आईपीएस अफसर बताने वाले एक युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से लाखों की रकम हड़प ली। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ाते हुए उन्हें नौकरी के लिए भी भेज दिया। मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थानों का चक्कर काटते-काटते थक चुके पीड़ित शुक्रवार को एडीजी के यहां पहुंचे और अपनी व्यथा बताई। एडीजी ने थाने को जांच कर जल्द कार्रवाई के लिए निर्देश दिये।
शुक्रवार को एंटी करप्शन मूवमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के साथ संगठन के दर्जनों सदस्य एडीजी कार्यालय पहुंचे। ओमकार गुप्ता ने बताया कि खुद को आईपीएस बताने वाले व्यक्ति ने गाजियाबाद में कई लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे लाखों की रकम ठगी थी। अपने साथ ही धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ितों ने संगठन के सदस्य शशिकांत यादव के साथ मिलकर कवि नगर थाने में शिकायत की। आरोप है कि मामला आईपीएस अफसर से जुड़ा होने के कारण संबंधित थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के रवैए से हताश पीड़ितों ने कोर्ट के माध्यम से आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। ओमकार गुप्ता ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई से बच रही है। एडीजी प्रशांत कुमार ने पूरे प्रकरण को सुनकर थाना पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *