हमें प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने तीनों मैच जीतने हैं : शाहरुख
दुबई, 2 अक्टूबर (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइटर्स (केकेआर) के खिलाफ पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज शाहरुख खान ने कहा कि उनकी टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने तीनों मैच जीतने हैं।
शाहरुख ने केकेआर के खिलाफ 244.44 की स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और सिर्फ 1 चौका लगाया। वेकटेंश अय्यर की गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने पंजाब को करो या मरो वाले मैच में जीत दिलाई।
मैच के बाद शाहरुख ने कहा, ” हमें प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने तीनों मैच जीतने हैं। इसकी शुरुआत हमने केकेआर के खिलाफ पहला मैच जीतकर शानदार तरीके से की है। आगे भी यही कोशिश रहेगी।”
छक्का लगाकर मैच जीताने को लेकर उन्होंने कहा कि वो इतने बहादुर हैं कि उस तरह के शॉट खेल सकते हैं।
गौरतलब है कि पंजाब की जीत के बाद आईपीएल के प्लेऑफ की जंग काफी दिलचस्प हो गई है। केकेआर, मुंबई इंडियंस और पंजाब के अब 10-10 अंक हो गए हैं। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों टीमों में जबरदस्त होड़ मच गई है।