कोरोना वायरस: बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक किया स्थगित

0

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए लिया है।
पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही यह बयान जारी कर कहा कि आईपीएल का एक भी मुकाबला दिल्ली में नहीं होगा। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और अब इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि वह भारत सरकार, खेल मंत्रालय और स्वास्थ मंत्रालय के साथ मिलकर इसके ऊपर काम कर रहे हैं।
कोरोना वायरस से अभी तक भारत में लगभग 70 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना से करीब डेढ़ लाख लोग प्रभावित हैं। भारत सरकार ने पहले ही सभी वीजा 15 अप्रैल तक रद्द कर दिए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *