आईपीएल 2020 : नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों की सूची जारी, उथप्पा सबसे महेंगे भारतीय

0

इस बार कोलकाता में 19 दिसम्बर को आईपीएल-2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आठों टीमें इस बार कुल 73 स्थानों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगी।



नई दिल्ली, 13 दिसम्बर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2020 की नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। नीलामी के लिए 997 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 332 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया। इस बार कोलकाता में 19 दिसम्बर को आईपीएल-2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आठों टीमें इस बार कुल 73 स्थानों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेंगी।
शॉर्ट लिस्ट हुए खिलाड़ियों पर बोली का टॉप रिजर्व प्राइज दो करोड़ का है। इस प्राइज में सात खिलाड़ी हैं, जिसमें सभी विदेशी हैं, कोई भी भारतीय नहीं है। सात विदेशी खिलाड़ियों में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज का नाम है। भारतीय खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्‍पा सबसे महंगे हैं। उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है। इस बेस प्राइस में उथप्‍पा इकलौते भारतीय हैं। शेष नौ विदेशी खिलाड़ी हैं।
अन्य भारतीय सितारों में पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट ने अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा है। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था।
आईपीएल-2020 की नीलामी के लिए जारी की गई इस लिस्ट में कुल 186 भारतीय, 143 विदेशी और 3 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य के खिलाड़ी हैं। नीलामी प्रक्रिया कोलकाता में 19 दिसम्बर को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *