आईपीकेएल के खिताबी मुकाबले में बेंगलोर राइनोज का सामना पुणे प्राइड से.
बेंगलुरू, 04 जून (हि.स.)। पारले-इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के खिताबी मुकाबले में बेंगलोर राइनोज का सामना पुणे प्राइड की टीम होगा बेंगलोर राइनोज ने सोमवार रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दिलेर दिल्ली को एकतरफा अंदाज में 63-33 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पुणे प्राइड ने चेन्नई चैलेंजर्स को 39-34 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
बेंगलोर ने दिल्ली को 11-9, 24-6, 9-5, 19-13 से मात दी। दिल्ली के लिए पिछले मैच में 32 अंक लेने वाले रेडर सुनील जयपाल ने इस मैच में 13 अंक लिए। दूसरी तरफ, पुणे प्राइड ने चार क्वार्टरों के इस पहले सेमीफाइनल मैच में चेन्नई चैलेंजर्स को 14-6, 6-9, 4-14, 15-5 से हराकर फाइनल खेलने का गौरव हासिल कर लिया। विजेता पुणे के लिए अमरजीत सिंह ने सर्वाधिक 13 जबकि चेन्नई के लिए इलायाराजा ने सर्वाधिक 16 अंक लिए।
बेंगलोर ने दिल्ली को 11-9, 24-6, 9-5, 19-13 से मात दी। दिल्ली के लिए पिछले मैच में 32 अंक लेने वाले रेडर सुनील जयपाल ने इस मैच में 13 अंक लिए। दूसरी तरफ, पुणे प्राइड ने चार क्वार्टरों के इस पहले सेमीफाइनल मैच में चेन्नई चैलेंजर्स को 14-6, 6-9, 4-14, 15-5 से हराकर फाइनल खेलने का गौरव हासिल कर लिया। विजेता पुणे के लिए अमरजीत सिंह ने सर्वाधिक 13 जबकि चेन्नई के लिए इलायाराजा ने सर्वाधिक 16 अंक लिए।