शूटिंग, तीरंदाजी, कुश्ती और मुक्केबाजी को खेल कोटा भर्ती में शामिल करेगा आईओसीएल

0

आईओसीएल के निदेशक (एचआर) रंजन के. महापात्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2020 और 2024 के ओलम्पिक्स पर लक्ष्य कर रहे हैं और उन्होंने एक टास्क फोर्स गठित की है जो खिलाड़ियों एवं विभिन्न खेलों को सहयोग देने के लिए समग्र ऐक्शन प्लान बनाए।



नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। भारत की प्रमुख राष्ट्रीय तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने सोमवार को यहां एक दिवसीय ’स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव 2019’ का आयोजन किया, जिसमें उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जो अपने शुरुआती दिनों में कंपनी से जुड़े और खेल जगत में अपनी पहचान कायम की। इंडियन ऑयल ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई पहलों की घोषणा की है।

आईओसीएल के निदेशक (एचआर) रंजन के. महापात्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2020 और 2024 के ओलम्पिक्स पर लक्ष्य कर रहे हैं और उन्होंने एक टास्क फोर्स गठित की है जो खिलाड़ियों एवं विभिन्न खेलों को सहयोग देने के लिए समग्र ऐक्शन प्लान बनाए। इंडियन ऑयल इस ध्येय की प्राप्ति व इसमें योगदान हेतु काम कर रही है और इसके लिए कंपनी भविष्य के पदक विजेताओं को संवार रही है तथा देश के लिए सम्मान अर्जित करने के उनके सपनों में सहयोग कर रही है।’’

इंडियन ऑयल की खेल नीति के रोडमैप का खुलासा करते हुए महापात्रा ने बताया, “इंडियन ऑयल की योजना वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शूटिंग, तीरंदाज़ी, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल व मुक्केबाज़ी खेलों को शामिल करने की है जिससे इन्हें खेलने वाले खिलाड़ियों की कंपनी में भर्ती की जाए। इंडियन ऑयल पैरालिम्पिक खिलाड़ियों को भी अपनी योजना में शामिल करने की प्रक्रिया में है।’’

इस सम्मेलन में 60 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए जो इंडियन ऑयल परिवार का हिस्सा हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले बड़े खिलाड़ियों में पुलेला गोपीचंद, मानिका बत्रा, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, रोहन बोपन्ना, ए शरत कमल, सिमरनजीत सिंह, पी कश्यप, वसीम जाफर, अपर्णा बालन, एन सिक्की रेड्डी और बी. अधिबान रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *