आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2020 टोक्यो ओलंपिक में समर्थन के लिए धन्यवाद किया है, जो कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दिए गए हैं। 1 अप्रैल को मोदी को लिखे एक पत्र में बाक ने लिखा कि वह हाल ही में जी 20 लीडर्स समिट के दौरान टोक्यो खेलों में समर्थन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। यह समिट महामारी को मद्देनजर रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी।
बाक ने अपने लेटर में लिखा, ‘मैं ओलंपिक खेलों के लिए आपके समर्थन और उनकी एकजुटता के लिए वास्तव में आभारी हूं, जो 20 लीडर्स समिट में पिछले साल ओसाका में आपकी बैठक में पहले ही व्यक्त कर दिया था।’
उन्होंने लिखा, ‘जी 20 लीडर्स समिट की तरह हम जो बेहतरीन और भरोसेमंद सहयोग का आनंद ले रहे हैं उसके लिए धन्यवाद। हमें विश्वास है कि यह टोक्यो ओलंपिक गेम्स 2020 एक बड़ी सफलता होगी।’
आईओसी द्वारा घोषित संसोधित कार्यक्रम के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक अब एक साल बाद 23 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। यह फैसला दुनिया में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लिया गया है।
बता दें, दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9 लाख से ज्यादा हो गई है और इससे मारने वाले लोग 47000 से ज्यादा हैं।