कश्मीर पर ओआईसी की बैठक करवाने के पाकिस्तान के मंसूबे पर सऊदी ने फेरा पानी
इस्लामाबाद, 06 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर मुद्दे पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक करवाने की पाकिस्तान के मंसूबे पर सऊदी अरब ने पानी फेर दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब से भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इसका विशेष दर्जा वापस लिया है, तभी से पाकिस्तान इस मुद्दे पर 57 सदस्यीय विदेशी मंत्रियों की बैठक करवाने की कोशिश में लगा हुआ था। लेकिन अब सऊदी अरब ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओआईसी में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला सऊदी अरब ने लगातार इस बैठक को टालने के लिए पाकिस्तान के सामने कई प्रस्ताव रखे थे। तभी से पाकिस्तान की निराशा बढ़ गई थी।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के इस फैसले के बाद पिछले हफ्ते अपने मलयेशिया दौरे के दौरान इमरान खान ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा था कि इसका मतलब यह है कि हमारी आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है। हम कश्मीर मुद्दे पर ओआईसी की बैठक में भी एक साथ नहीं आ सकते ।
गौरतलब है कि सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। सऊदी के प्रिंस पिछले साल साफ-साफ संदेश दे चुके हैं कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ अलग-अलग दोस्ती के रिश्ते रख रहे हैं।