आईओए ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 71 लाख दान करने का फैसला किया

0

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए 71 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है। यह दान आईओए अपने राज्य सहयोगियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के माध्यम से जुटाए हैं।
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आईओए अपने एनएसएफ, राज्य संघों, अन्य संघों और निकायों का आभारी है और उन्हें धन्यवाद देता है, जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद आगे आए हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में राष्ट्र का समर्थन करने के लिए ओलंपिक परिवार का एक साथ आना एक बार फिर हमारे विश्वास को मजबूत करता है। हम हमेशा खेल की सेवा करने के लिए और भी मजबूत बनेंगे।’
इससे पहले दुनिया भर के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने अपने स्तर अनुसार दान दे चुके हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस महामारी के चलते विश्व के 50000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। वहीं भारत में संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 2000 से ज्यादा हो गया है और 56 व्यक्ति मौत का शिकार बन चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *