निवेशकों को आकर्षित करने के लिए डिप्लोमेटिक आउटरीच सम्मेलन शुरू

0

सम्मेलन में अमेरिका, यूके व जापान सहित 35 देशों के प्रतिनिधि ले रहे भाग



अमरावती(आंध्र प्रदेश), 09 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में पूंजी निवेश के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने के साथ ही निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से विजयवाड़ा में होटल ताज गेट-वे में डिप्लोमेटिक आउटरीच सम्मेलन का आरम्भ हो गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार मजबूत है और स्थिर सरकार होने पर ही प्रदेश में निवेश आते हैं। उन्होंने कहा कि निवेश को आकर्षित करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त शासन होना भी जरूरी है और इसी को ध्यान में रखकर उनकी सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है। सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद सरकार ने केवल 60 दिनों में क्रांतिकारी फैसले लिये। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में निवेश के अनेक अवसर हैंं। राज्य का 970 किलोमीटर लंबा तटीय क्षेत्र, अच्छे संसाधन, चार बंदरगाह, छह हवाई अड्डे, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ शासन के अलावा निवेशकों के लिये तमाम अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजदूतों और काउंसलेट जनरल से भी रूबरू होंगे। सम्मलेन में वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ रेड्डी, प्रदेश के मुख्य सचिव एलवी सुब्रह्मण्यम, पर्यटन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यदर्शी भी मौजूद रहे।
सम्मेलन के संबंध में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य निवेश के लिए विदेशी पूंजीपतियों को आमंत्रित करना है। इसके अलावा प्रदेश में निवेशकों को आवश्यक उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देने का प्रयास है। इस सम्मेलन में अमेरिका, यूके, जापान, कनाडा, कोरिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की जैसे 35 देशों के प्रतिनिधि और अधिकारी भाग ले रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *