नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय और इंडो-लैटिन अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में सोमवार को आयोजित बैठक में इंडिया व पनामा के बीच निवेश और व्यापार से अवगत कराने तथा बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इंडो-पनामा बिजनेस बैठक को भारत में पनामा के राजदूत रिचर्ड किल्ब्रोन, राष्ट्रीय निवेश संवर्धन वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, पनामा, जोस लबेंज फिल्म आयुक्त, संस्कृति मंत्री पनामा गणराज्य हरदीप सिंह और द्वारा किया गया। वहीं, पनामा गणराज्य प्रतिनिधिमंडल दोनों ही देशों के बीच सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए भारत के दौरे पर है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंडो-लैटिन अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएलएसीसी) के उपाध्यक्ष प्रभाकर शरण कर रहे हैं। शरण के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में उद्यमी, निवेशक, शिक्षा जो रिपब्लिक ऑफ पनामा और कॉस्टरिका मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभाकर शरण ने पनामा और भारत में व्यापार, निवेश के अवसरों की खोज के साथ सभी उद्योगपति और निवेश को पनामा आने और व्यापार को बढ़ावा देने की अपील की। पनामा के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भारत में निवेश के बहुत सारे अवसर हैं। इसका लाभ उठाने के लिए दोनों ही देशों के करोबारी को इसका लाभ उठाना चाहिए। वहीं, आईएलएसीसी के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों देशों के बीच निवेश के बेहतर माहौल है, क्योंकि भारत और पनामा के बीच लंबे समय से कारोबार होते रहे हैं।