कानपुर : संवेदनशील इलाके में मकान की पांचवीं मंजिल में धमाके की जांच जारी

0

 सिलेंडर के फटने की आशंका जताई जा रही, धमाके के बिन्दुओं पर फॉरेसिंक ने जुटाए साक्ष्यों को भेजा लैब



कानपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जनपद में बीती रात संवेदनशील कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटे मियां हाता में बने एक इमारत के पांचवी मंजिल में अचानक धमाका हो गया। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और फल विक्रेता के घर का ताला तोड़कर अंदर पहुंची। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने फॉरेंसिक के साथ जांच की। मौके पर धमाके का कारण क्या रहा, यह जांच का विषय बना हुआ है।

शहर के संवेदनशील क्षेत्र कर्नलगंंज के छोटे मियां हाता चौकी अंतर्गत बाबा स्वीट हाउस की दुकान है। दुकान के पास ही एक इमारत की पांच मंजिल में फल विक्रेता पप्पू परिवार के साथ रहता है। अचानक बीती देर रात अचानक पप्पू के घर में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में दहशत फैल गई। तेज बारिश के चलते संवेदनशील इलाके में विस्फोट की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कर्नलगंज इंस्पेक्टर प्रभुकांत पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पांचवीं मंजिल में धमाके को देखते हुए उन्होंने आलाधिकारियों समेत फॉरेसिंक को जानकारी दी।

ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई पुलिस

फल विक्रेता के घर पर धमाके की जांच करने जब पांचवीं मंजिल पर पुलिस पहुंची तो ताला बंद था। पुलिस ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो घर का सामान तितर-बितर बिखरा पड़ा था। फॉरेसिंक टीम ने पुलिस के साथ धमाके को लेकर जांच की तो न तो सिलेंडर फटने का मामला प्रकाश में आया और न ही शार्ट सर्किट होने की बात सामने नहीं आई।

विस्फोट के बिंदुओं पर जांच जारी

जांच के दौरान घर में बिखरे सामान के साथ एक वॉसिंग मशीन पूरी तरह से बिखरी मिली है और उसकी हालत देखकर फटने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन यह भी गले नहीं उतर रहा है कि बंद घर में बिना बिजली के इस तरह से वॉसिंग मशीन कैसे फट सकती है। इन सभी पहलूओं को देखते हुए पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है। इधर, पुलिस ने फल विक्रेता की हालियां गतिविधियों के बारे में भी पता लगाना शुरू कर दिया है।

एसीपी का कहना

कर्नलगंज सर्किल के एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि छोटे मियां चौकी के पास स्थित एक मकान में सिलेंडर से धमाके की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस ने बंद घर में हुए धमाके को लेकर जांच पड़ताल की है। सिलेंडर व अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। मकान मालिक के आने पर स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल धमाके में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और जांच जारी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *