नई दिल्ली, 13 सितम्बर (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपित और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेट कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
दरअसल, प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से अपील की थी।नेहल पर आरोप है कि उसने मनी लॉड्रिंग और सबूत मिटाने में नीरव मोदी का सहयोग किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेहल के अभी अमेरिका में होने की आशंका है। उसके पास बेल्जियम की नागरिकता है। गौरतलब है कि नीरव मोदी की बहन पूर्वी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी पहले ही जारी हो चुका है।