अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील, इमीग्रेशन चेक पोस्ट बंद ,
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी लगातार बढ़ रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने ऐतिहाती कदम उठाते हुए देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के साथ ही सभी इमीग्रेशन चेक पोस्ट बंद करने का निर्णय लिया है।
गृह मंत्रालय के विदेश विभाग ने आदेश जारी कर देश की सीमाओं में स्थित सभी 107 इमीग्रेशन चेक पोस्ट बंद करने को कहा है। इसके तहत एयरपोर्ट, सी-पोर्ट, लैंड पोर्ट के साथ रेल पोर्ट और रिवर पोर्ट भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय के आदेश में देश में प्रवेश लेने वाले सभी लोगों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के लिए भी कहा गया है। माल और आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने वाले वाहनों को इस आदेश से बाहर रखा गया है। इसके बावजूद चालक व क्लीनर आदि जैसे वाहनों के स्टाफ सदस्यों को देश में प्रवेश करने पर पूरी तरह से जांच से गुजरना पड़ेगा।
इस बीच सरकार ने 24 मार्च की मध्यरात्रि से सभी वाणिज्यिक उड़ानों को निलंबित कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, 25 मार्च से भारत में किसी भी घरेलू वाणिज्यिक उड़ानों को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध, आव्रजन चेक पोस्ट प्रतिबंध की तरह, कार्गो उड़ानों पर लागू नहीं है।