नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी ने राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में गुरुवार को 39वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने व्यापार मेले के उद्घाटन के बाद एमएसएमई मंडप में जाकर जाकर मेले का जायजा लिया और वहां लगाये गए स्टॉल्स का लोकापर्ण भी किया।
व्यापार मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को बढ़ान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन एमएसएमई को बढ़ावा देने का है जिसका फायदा बिहार और झारखंड जैसे राज्य उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिग पहले से बेहतर हुई है। सरकार का फोकस इसे और बेहतर करने और दुनिया में भारत का स्थान 50वें स्तर तक लाने का है।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का अयोजक भारत व्यापार संवर्धन संस्था (आईटीपीओ) और अफगानिस्तान गणराज्य भी भागीदार है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के आयोजक भारत व्यापार संवर्धन संस्था (आईटीपीओ) के चेयरमैन एंव मैनेजिंग डायरेक्टर एल. सी. गोयल ने इस अवसर पर कहा कि 2020 का ट्रेड फेयर मौजूदा स्वरूप से 5 गुना बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि यह व्यापार मेला प्लास्टिक और प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त होगा।
व्यापार मेले में प्रदर्शनी परिसर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। वहीं, प्रदूषण को देखते हुए प्रगति मैदान में एयर प्यूरीफायर प्रणाली लगाया गया है। इसके साथ ही लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने और गंदगी न फैलाने की अपील भी की गई है। मेले में आगंतुकों की सुविधा के लिए आईटीपीओ ने कई कदम उठाये हैं। खासतौर पर यहां डाकघर, बैंकों और एटीएम के अलावा व्हीलचेयर के साथ दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
इस बार भी व्यापार मेले का आयोजन हॉल नंबर 7, 8, 9, 19, 11, 12 और 12-ए में किया गया है। इसके अलावा कुछ हैंगर बनाये गये हैं जिनमें राज्यों, सार्वजनिक उपक्रमों और सुरक्षा बलों की प्रदर्शनी को स्थान दिया गया है।
हर साल की तरह इस साल भी यह व्यापार मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। इस बार मेले में हर रोज करीब 20 से 25 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। इस बार ट्रेड फेयर में विजिटर्स कुछ खास गेटों से ही इंट्री कर सकेंगे।
ट्रेड फेयर की टाइमिंग
व्यापार मेला में 14 से 18 नवंबर तक सिर्फ बिजनेस विजिटर्स की इंट्री होगी। वहीं, आम लोग 19 से 27 नवंबर के बीच मेले में जा सकेंगे। मेले में सुबह 9.30 बजे से शाम शाम 05 बजे तक ही इंट्री मिलेगी। ट्रेड फेयर में इस बार मेले की थीम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रखी गई है। हॉल नंबर 7 में थीम मंडप बनाया गया है। इसमें थीम आधारित कंपनियां को जगह मिली है। फेयर में सांस्कृतिक कार्यक्रम कम होंगे। ट्रेड फेयर पूरी तरह प्लास्टिक फ्री होगा और आने वाले लोग भी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
मेले में इन गेटों से मिलेगी इंट्री
इस साल मेले में आने वाले लोगों को प्रगति मैदान में गेट नम्बर 2,3,4,5,6,7,8 और 9 से इंट्री नहीं मिलेगी। आगंतुक (विजिटर्स) को इंट्री सिर्फ 1, 10 और 11 नंबर गेट से मिलेगी। वहीं, मीडिया के लोगों को गेट नंबर 01 से इंट्री दी गई है। व्यापार मेल 2019 में जाने के लिए टिकटों की बिक्री प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़ कर बाकी सभी मेट्रो स्टेशनों पर होगी. विजिटर्स ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकेंगे।
शनिवार और रविवार को टिकट महंगा होगा
प्रगति मैदान में सभी व्यावसायिक प्रतिनिधियों के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये है। वहीं, आगंतुकों के में वयस्कों के लिए 120 रुपये और बच्चों का टिकट 60 रुपये का टिकट है। आम दिनों में बच्चों के लिये 40 रुपये तथा वयस्कों के लिये 60 रुपये टिकट होगा। व्यवसायियों के लिए प्रवेश टिकट 500 रुपये प्रति व्यक्ति जबकि पूरे सत्र का एकमुश्त 1800 रुपये का टिकट होगा।