अमेरिकी खुफिया विभाग के प्रमुख डैन कोट्स देंगे इस्तीफा

0

डैन कोट्स एक प्रतिष्ठित रिपब्लिकन और सिनेटर रहे हैं। डैन कोट्स के स्थान पर जॉन रैटक्लिफ को नामित किया गया है।



लॉस एंजेल्स, 29 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि खुफिया विभाग (नेशनल इंटेलीजेंस) के प्रमुख डैन कोट्स अपने पद से त्याग पत्र दे रहे हैं। डैन कोट्स एक प्रतिष्ठित रिपब्लिकन और सिनेटर रहे हैं। डैन कोट्स के स्थान पर जॉन रैटक्लिफ को नामित किया गया है।
डैन कोट्स और ट्रम्प के बीच पिछले कुछ समय से रूस, उत्तरी कोरिया और अन्य मामलों को लेकर विवाद चल रहा था। पिछले सप्ताह वाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि अब समय आ गया है कि रास्ते अलग हो जाना चहिए। टेक्सास से रिपब्लिकन प्रतिनिधि और ट्रम्प के विश्वस्त रैटक्लिफ के मनोनयन पर सीनेट पुष्टि कर देती है तो उनकी ट्रम्प के साथ अच्छी बनेगी और नए समीकरण बनेंगे। वह अधिवक्ता रह चुके हैं और उनकी रूस के मामले में अच्छी पकड़ है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *