एयर इंडिया के लिए प्रारंभिक बोली की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ायी

0

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्र ने सरकारी विमानन कपंनी एयर इंडिया के लिए प्रारंभिक बोलियां प्रस्तुत करने की समय सीमा 17 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। समय सीमा का विस्तार नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा 6 मार्च को संकेत दिए जाने के बाद आया है। साथ ही उन्होंने दोहराया था कि राष्ट्रीय एयरलाइन की विनिवेश प्रक्रिया ‘बहुत अच्छी चल रही है।’

समय सीमा में विस्तार करते हुए निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) ने एक अधिसूचना में शुक्रवार को कहा कि बदलाव इच्छुक बोलीदाताओं से प्राप्त अनुरोधों और सीओवीआईडी -19 से उत्पन्न मौजूदा स्थिति के मद्देनजर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की वित्तीय हालत बेहद खस्ता है। पिछले 10 साल में कंपनी को 69,575.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 2017-18 में एयर इंडिया को 5438.18 करोड़ रुपये और 2018-19 में 8556.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इतना ही नहीं एयर इंडिया पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *