इंफोसिस विवाद का शेयर बाजार में असर

0

शुरुआती कारोबार में बुधवार को इंफोसिस के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा तक की  गिरावट और यस बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की तेजी दिखी।



नई दिल्‍ली/मुंबई, 13 नवम्बर (हि.स.)। दिग्‍गज आईटी कंपनी इंफोसिस के विवाद का असर शेयर बाजार पर पड़ा है। शुरुआती कारोबार में बुधवार को इंफोसिस के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा तक की  गिरावट और यस बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की तेजी दिखी।

इस बीच खबर आ रही है कि हीरो के चेयरमैन सुनील मुंजाल और डीएसपी ग्रुप के फाउंडर हेमेंद्र कोठारी यस बैंक में स्‍टेक खरीदने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यस बैंक के शेयर में उछाल की वजह यही खबर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि इंफोसिस के मैनेजमेंट पर एक बार फिर गोपनीय पत्र के जरिए आरोप लगे हैं। इसमें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलिल पारेख के खिलाफ गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निदेशक मंडल से कार्रवाई की मांग की गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *