रायपुर ,19 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 2,048 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं।वहीं 14 संक्रमित मरीज़ो का निधन हो गया है । प्रदेश में अब तक कुल 2,15,413 कोरोना के मरीज़ मिले हैं।आज तक 1,93,997 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं ।एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अभी 18,770 हैं।
राज्य में गत सप्ताह कोविड 19 से मृत्यु की दर 1.06 प्रतिशत थी ।जबकि मार्च से नवंबर तक का सी एफ आर 1़.2दर्ज किया गया था। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का प्रतिशत 31 था, उसके बाद 45-59 आयु वर्ग के व्यक्तियों की मृत्यु का प्रतिशत 19 था। कुल मृतकों में पुरूषों का 72 प्रतिशत तथा महिलाओं का 28 प्रतिशत था।डेथ आडिट रिव्यू में यह जानकारी सामने आई कि कोमार्बिडिटी वाले मृतकों का प्रतिशत 59,जबकि केवल कोविड संक्रमण से मृत्यु का प्रतिशत 41 रहा है । इसमें भी अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर मृतकों की संख्या बढ़ी है ,क्योंकि मरीज को सांस फूलने की स्थिति में या गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया ।