बीएसएफ ने पांच घुसपैठियों को गोलीबारी करके वापस खदेड़ा
साम्बा, 27 सितम्बर (हि.स.) । साम्बा जिले के मंगुचक्क इलाके की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान की घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि मंगुचक्क इलाके में एक नाले के सहारे भारतीय सीमा में पांच घुसपैठिये सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने उन्हें वापस खदेड़ दिया।
मंगुचक्क इलाके की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को पांच घुसपैठियों को भारत की ओर आते देखा। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी के बीच घुसपैठिये वापस पाकिस्तान की ओर भाग निकले। बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर स्थित इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था।