वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान

0

ऑलराउंडर शिवम दूबे को टी-20 के बाद एकदिवसीय में भी मौका



नई दिल्ली, 22 नवम्बर (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के लिए  भारतीय टीम का ऐलान किया गया। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसम्बर से तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।
गुरुवार को कोलकाता में हुई चयन समिति की बैठक में टीम की घोषणा की गई। बैठक में चयन समिति के साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और कप्तान विराट कोहली भी मौजूद रहे।
ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 के बाद अब एकदिवसीय टीम में भी शामिल किया गया है। शिवम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में डेब्यू किया था। वहीं, टी-20 टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को दोनों टीमों में जगह मिली है।
एकदिवसीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
टी-20 के लिए टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *