पटना, 16 अगस्त (हि.स.) । सत्तारूढ़ जदयू से बगावत कर राजद का दामन थामने निकले राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से लेकर उद्योग मंत्री के पद से रविवार को बर्खास्त कर दिया गया । इस आशय की जानकारी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने दी है।
दरअसल, श्याम रजक के पार्टी छोड़ने और राजद में शामिल होने की खबर रविवार को पूरे दिन विभिन्न समाचार माध्यमों में चलती रही । श्याम रजक के जदयू छोड़ने की खबर मिलते ही जदयू ने अपने सांसद व श्याम रजक के अभिन्न मित्र सुनील कुमार पिंटू को उन्हें समझाने उनके आवास पर भेजा था लेकिन सुनील कुमार पिंटू और श्याम रजक की यह मुलाकात बेनतीजा रही। श्याम रजक अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने से पहले ही पार्टी और मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।