इंदौर: अब भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के चार भवनों पर चला निगम का बुलडोजर

0

शनिवार को सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के चार भवनों को बुलडोजर चलाकर धराधायी कर दिया। 



इंदौर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। इंदौर में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और सरकारी जमीनों पर कब्जा कर बनाए गए अवैध भवनों को ढहाने का काम जारी है। इस क्रम में शनिवार को सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के चार भवनों को बुलडोजर चलाकर धराधायी कर दिया।

जिला प्रशासन के अधिकारी नगर निगम और भारी पुलिस बल के साथ शनिवार को अलसुबह शहर के रिदम गार्डन पहुंची और यहां सरकारी जमीन पर बनी बिल्डिंग के अवैध हिस्से को तोड़ा गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, बॉबी छाबड़ा ने रिदम गार्डन में मार्जिनल ओपन स्पेस को कवर करके भवन का अवैध निर्णण किया था। इसे दो पोकलेन मशीनों और जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। इसके साथ ही भूमाफिया बॉबी छाबड़ा के तीन अन्य अवैध भवनों पर बुलडोजर चलाया गया। इनमें नगर निगम ने आईडी की आवासीय स्कीम 171 में कानूनी विवाद में उलझी जमीन पर बने बॉबी छाबड़ा के दफ्तर, केसरबाग रोड स्थित घूंघट गार्डन की बिल्डिंग और शेड समेत तमाम तरह के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।

नगर निगम के अपर आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि बॉबी छाबड़ा ने घूंघट गार्डन को बगैर नक्शा पास किए और रिदम गार्डन में सारे मार्जिनल ओपन स्पेस को कवर कर भवन का निर्माण किया गया है। रिदम गार्ड और घूंघट गार्डन पर अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि बॉबी के खिलाफ जमीन को लेकर कई शिकायतें मिली हैं। यह बात भी सामने आई थी कि बॉबी करीब एक दर्जन गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं में पर्दे के पीछे से कई वर्षों से कब्जा किया हुआ है। सहकारी संस्था की जमीन अवैध तरीके से बेचने और सदस्यों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला भी बॉबी छाबड़ा के खिलाफ दर्ज करवाया गया है। शनिवार को उसके चार अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है, जल्द ही अन्य अवैध कब्जों को भी मुक्त कराया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *