कोरोनोवायरस को रोकने पर 1.1 अरब डॉलर खर्च करेगा इंडोनेशिया
जकार्ता, 18 मार्च (हि.स.)। कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के लिए इंडोनेशिया 2020 के सरकारी बजट में कुल 17.17 खरब रूपया (1.13 अरब डॉलर) का आवंटन कर रहा है। इंडोनेशिया के वित्त मंत्री ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस के 172 मामले सामने आये हैं।
मुलानी इंद्रावती ने एक ऑनलाइन समाचार सम्मेलन में बताया कि शुरुआत में विदेशी व्यापार यात्राओं को स्थगित किया जायेगा और कुछ परियोजनाओं को रोककर गैर-प्राथमिकता वाले खर्चों पर रोक लगाई जायेगी।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र की आय में तेजी से गिरावट के कारण सरकार के राजस्व संग्रह पर दबाव बढ़ गया था।