आशियान देशों की बैठक बुलाई इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने म्यांमार संकट पर
जकार्ता, 19 मार्च (हि.स.)। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने म्यांमार संकट को लेकर आशियान देशों की बैठक बुलाई है।
बोगोर में स्थित राष्ट्रपति भवन से सीधे वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए उन्होंने तत्काल रूप से ब्रुनेई के सुल्तान दारुसलम से उच्चस्तरीय बैठक बुलाने का आह्वान किया है। ब्रुनेई वर्तमान में आसियान देशों की दस सदस्यीय समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं। विडोडो ने कहा कि म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली तथा शांति और स्थिरता लाने के लिए बातचीत और सुलह समझौते की जरूरत है।
इसके साथ-साथ उन्होंने 1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट होने के बाद से मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति खुद और इंडोनेशिया के लोगों की ओर से संवेदना जताई है।