भारत- बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे लिंक परिसेवा शुरू
सिलीगुड़ी, 01 अगस्त (हि.स.)। भारत- बांग्लादेश के बीच हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी रेलवे लिंक पर रविवार से व्यावसायिक गतिविधि शुरू हो गई है। आज हल्दीबाड़ी से बजरी लेकर एक मालगाड़ी एनजेपी स्टेशन होते हुए बांग्लादेश के निलफामाड़ी जिले के चिलाहाटी के लिए रवाना हुई।
एनजेपी रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 12529 नंबर की मालगाड़ी एनजेपी स्टेशन से 59 बोगियों में बजरी लेकर बांग्लादेश के लिए रवाना हुई। यह परिसेवा प्रतिदिन चेलगी। उल्लेखनीय है कि यह रेलवे लाइन वर्ष 1965 से बंद पड़ी थी, जिसे पिछले साल दिसंबर में फिर से शुरू किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 17 दिसंबर, 2020 को पुन: बहाल करते हुए इस रेल लाइन का उद्घाटन किया था।