आर्थिक तंगी: 2 बच्चों का गला घोंटकर 8वीं मंजिल से दो पत्नियों संग कूदकर उद्यमी ने की खुदकुशी

0

कमरे से मिला सुसाइड नोट, रिश्तेदार को बताया पांचों की मौत का जिम्मेदार – कमरे में पालतू खरगोश भी मृत अवस्था में मिला



गाजियाबाद, 03 दिसम्बर (हि.स. )। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार की अल सुबह एक उद्यमी ने अपनी दो पत्नियों के साथ सोसाइटी की आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। उद्यमी ने मरने से पहले अपने 11 वर्षीय पुत्र व 12 वर्षीय पुत्री को खुदकुशी करने से पहले गला घोटकर मार डाला। उसके कमरे से एक खरगोश भी मृत मिला है। मरने से पहले उद्यमी ने कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने खुदकुशी करने का कारण आर्थिक तंगी बताते हुए पांचों की मौत के लिए राकेश वर्मा नामक शख्स को जिम्मेदार बताया है, जो उनका रिश्तेदार है। 
 
सूचना मिलने पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एएसपी केशव कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटना की जांच के लिए आठवीं मंजिल पर स्थित उनके फ्लैट को खोलकर देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए।  घर के अंदर एक लड़की और एक लड़के की लाश भी बेड पर बरामद हुई। इतना ही नहीं घर में एक खरगोश भी पाला हुआ था। खरगोश भी मृत पाया गया। कमरे की दीवार पर सुसाइड नोट भी लिखा हुआ मिला, जिसमें पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण आर्थिक तंगी बताई गई है। इसके अलावा यह भी लिखा गया है कि सभी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए। 
 
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसाइटी की आठवीं मंजिल पर के-805 नंबर के फ्लैट में गुलशन नाम का एक शख्स और उसकी दो पत्नियां संजना और प्रवीण एवं दो बच्चे 11 वर्षीय रितिक और 12 वर्षीय रितिका रहते थे। गुलशन की जीन्स की फैक्टरी थी। मंगलवार की अलसुबह घर का मुखिया गुलशन और उसकी दोनों पत्नियां परवीन और संजना द्वारा आठवीं मंजिल से छलांग लगाई गई। इस दौरान एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी। जैसे ही इसकी जानकारी सोसायटी के अन्य लोगों को मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई। 
 
इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दूसरी घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की कमरे में ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में खुदकुशी करने का कारण आर्थिक तंगी बताया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गुलशन की जींस की फैक्टरी थी, जिसमें उसे घाटा हो गया था। फिलहाल वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
 
दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने इन पांचों की मौत के लिए किसी राकेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।एएसपी केशव कुमार ने बताया की प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि गुलशन के रिश्तेदार राकेश वर्मा पर मोटी रकम (जो लाखों -करोड़ों में ) हो सकती है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से की जा रही है। 
 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *