इंदिरा नूई और मिशेल ओबामा समेत 9 महिलाओं का चयन ‘हॉल ऑफ फेम’ के लिए
वॉशिंगटन, 09 मार्च (हि.स.)। पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा समेत 9 महिलाओं को हॉल ऑफ फेम 2021 के लिए चयनित किया गया है।
इनके अलावा सॉसर प्लेयर मिया हम्म और नासा मेथेमेटिशियन कैथरीन जॉनसन को भी इस सूची में शामिल किया गया है। कैथरीन की पिछले साल मृत्यु हो गई थी।
मिशेल ओबामा को 21 वीं सदी की सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक चुना गया है। इससे संबंधित समारोह इस साल 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
संगठन बहुत ही करीब से कोरोना की स्थिति की निगरानी कर रहा है और उस समय सभी लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन के टिकट अप्रैल या मई से पहले उपलब्ध नहीं होंगे। इसके साथ साथ इस कार्यक्रम की वर्चुअल स्क्रीनिंग भी की जाएगी, जो जनता के लिए फ्री में होगी।