हांगकांग में सरकार विरोधी जंग के बीच इंडिगो ने स्थगित की उड़ानें

0

कंपनी ने गत 20 अगस्त को इस मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानें शुरू की थी। हालांकि हांगकांग में उसके पहले जून महीने से ही चीन सरकार के तानाशाही भरे प्रत्यर्पण विधेयक के मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू हुआ था ।



कोलकाता,16 अक्टूबर (हि.स.)। चीन प्रशासित हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर सस्ती और घरेलू विमान सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो ने कोलकाता-हांगकांग के बीच विमान सेवा फिलहाल अस्थाई तौर पर स्थगित रखने का निर्णय लिया है। कंपनी की ओर से मंगलवार को एक विज्ञप्ति के जरिए इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि हांगकांग में चीन विरोधी प्रदर्शनों की वजह से कारोबार प्रभावित हुआ है और यात्रियों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में रहेगी। इसलिए कोलकाता-हांगकांग मार्ग पर छह नवंबर से उड़ानें बंद कर दी जाएगी। कंपनी ने गत 20 अगस्त को इस मार्ग पर नॉन स्टॉप उड़ानें शुरू की थी। हालांकि हांगकांग में उसके पहले जून महीने से ही चीन सरकार के तानाशाही भरे प्रत्यर्पण विधेयक के मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू हुआ था ।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इंडिगो ने छह नवंबर, 2019 से अपनी कोलकाता-हांगकांग सेवाएं निलंबित कर दी है क्योंकि हांगकांग की वर्तमान स्थिति के कारण वाणिज्यिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि हांगकांग के लिए वैकल्पिक रूट की समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा जिन यात्रियों ने पहले से बुकिंग कर रखी है उन्हें रिफंड भी दिया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *