नई दिल्ली, 07 नवम्बर (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी से प्रभावितअर्थव्यवस्था में सुधार की शुरुआत हो चुकी है। इसको लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शनिवार को एक खास बयान दिया है। खारा ने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है, जिसमें सुधार के संकेत दिखने लगे हैं।
बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए खारा ने कहा कि अर्थव्यवस्था के अगले वित्त वर्ष से वापसी करने की उम्मीद है, जो अप्रैल 2021 से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि ये बड़ा बदलाव आएगा और इसमें कुछ स्थायी होगा। खारा ने कहा कि अर्थव्यवस्था में गिरावट से उभरने की क्षमता दिखी है और वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आखिर में सकारात्मक संकेत हैं।