महिला हॉकी :भारत ने दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया,श्रृंखला में 2-0 की ली बढ़त

0

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। 



नई दिल्ली,22 मई (हि.स.)।भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1-0 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों को पेनल्टी कार्नर मिला, लेकिन कोई भी टीम गोल नही कर पाई।
मैच का पहला गोल 19वें मिनट में कोरिया की तरफ से आया। ली सेउँगजु ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक कोरियाई टीम 1-0 से आगे रही। मध्यांतर के बाद मैच के 37वें मिनट में कप्तान रानी ने शानदार मैदानी गोल कर भारत को 1-1 की बराबरी दिल दी।
इस गोल के 13 मिनट बाद मैच के 50वें मिनट में नवजोत कौर ने गोल कर भारत की बढ़त 2-1 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इसी के साथ भारत ने यह मैच 2-1 से अपने नाम करने के साथ श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त भी हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने पहला मैच भी 2-1 के अंतर से जीता था। अब इन दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 24 मई को खेला जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *