नई दिल्ली, 08 जून (हि.स.)। कप्तान रानी के नेतृत्व में भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच वूमेन्स सीरीज फाइनल्स में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरोशिमा के लिए रवाना हो गई।
रवानगी से पहले रानी ने कहा कि हमने हाल में स्पेन, मलेशिया और कोरिया गणराज्य का सफल दौरा किया है और हम बढ़े आत्मविश्वास के साथ हिरोशिमा जा रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में भारत पोलैंड, उरूग्वे और फिजी के साथ ग्रुप ए में शामिल है, जबकि जापान,चिली, रूस और मैक्सिको ग्रुप बी में हैं। भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में 15 जून के उरूग्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। उल्लेखनीय है कि इस साल के आखिर में ओलंपिक क्वालीफिकेशन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को फाइनल में जगह बनानी होगी।