भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिनी में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

0

भारतीय टीम ने तीन मैचों  की श्रृंखला  2-1 से जीती



एंटीगा, 07 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट ने तीसरे एकदिनी मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने पहला एकदिनी मैच जीता था जबकि भारतीय टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में जीत दर्ज की।

बुधवार को खेले गए तीसरे एकदिनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवरों में 194 रन बनाए। इसके बाद भारत ने स्मृति मंधाना (74) और जेमिमाह रॉड्रिगज (69) की दमदार पारियों की बदौलत 43वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मंधाना को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि स्टेफनी टेलर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मंधाना और रॉड्रिगेज (69) ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। उन्होंने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान मिताली (20) और पूनम राउत (20) ने 40 रन जोड़े और टीम को जीत के करीब लेकर गए। हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटीं।

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और 84 के स्कोर पर ही उसके पांच विकट गिर गए। इसके बाद, मेजबान टीम की कप्तान टेलर (79) ने स्टेसी-एन किंग (38) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 180 के स्कोर पर भारत ने टेलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और फिर 14 रनों के अंदर ही मेजबान टीम की पारी को समेट दिया। भारत के लिए इस मैच में झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने 2-2 विकेट लिए जबकि शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *