भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए

0

नई दिल्ली,07 मई (हि.स.)। बीसीसीआई ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 20 सदस्यीय टीम में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

चयनकर्ताओं ने चार सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है। केएल राहुल की हाल ही में अपेंडिक्स की सर्जरी हुई है। अगर वह दौरे की शुरुआत तक फिट हो जाते हैं तो उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी।

मध्य क्रम में चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी शामिल हैं, जो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो गए थे। ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होंगे। जबकि राहुल की तरह साहा फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन हैं। रिद्धिमान साहा बीते मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अगर वह दौरे की शुरुआत तक फिट हो जाते हैं तो उन्हें टीम में जगह मिल जाएगी।

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उनके अलावा अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। जबकि कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है।

तेज गेंदबाजी विभाग आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के हाथों में होगी। चयनकर्ताओं ने अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्जुन नगवासवाला और आवेश खान के रूप में चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को शामिल किया है।

भारतीय टीम इस प्रकार रहेगी।  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।

 

18 से 22 जून के बीच साउथहैंपटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अगस्त और सितंबर के महीनों में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लेगी ।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रही और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *