भारतीय महिला टीम की घोषणा एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए

0

65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में साक्षी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व



नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। लखनऊ में शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ट्रेनिंग सेंटर में हुए चयन ट्रायल के बाद टीम की घोषणा की गई।
रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, दिव्या काकरान और सरिता मोर और पिंकी को टीम में शामिल किया गया है। साक्षी 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में हिस्सा लेंगी,जबकि दिव्या काकरान 72 किग्रा वर्ग में और सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं, पिंकी को 55 किग्रा वर्ग के लिए चुना गया है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए राष्ट्रीय चयन में साक्षी को सोनम मलिक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था जिससे उनकी 62 किग्रा में उतरने की उम्मीद धूमिल हो गई थी। सोनम एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में उतरेंगी। एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान के अलमाती में नौ से 18 अप्रैल तक होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *