कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय ओलंपिक संघ ने की सहयोग की घोषणा
नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर देश के तमाम संगठन सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसे में सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी संक्रामक वायरस की चुनौतियों का सामना करने की दिशा में अपना सहयोग देने की घोषणा की है।
भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से सोमवार को बयान जारी कर बताया गया है कि उनके सहयोगी संगठन राष्ट्रीय खेल महासंघ और राज्य ओलंपिक संघ के सदस्यों ने इस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपना समर्थन तथा योगदान देने का संकल्प लिया है।
संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, ‘कोविड-19 से प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही हम उन सभी फ्रंट लाइन कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जो इस विकट घड़ी में भी लोगों की सेवा कार्य में जुड़े हैं।’
उन्होंने कहा कि इस अनिश्चित समय में अभी और कई नई चुनौतियां है, जिसके लिए पूरा ओलंपिक परिवार एकजुट है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि हम इस समस्या से भी जल्द उबरेंगे और एक बार फिर खेल के जरिए देश का मान बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी विपदा की इस घड़ी में एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लेने की अपील की।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 1071 मामले सामने आए हैं। इस बीमारी से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 100 मरीज अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं।