भारतीय नौसेना ने विम्स में रिमोट मॉनिटरिंग सुविधा स्थापित की
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। भारतीय नौसेना ने विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (विम्स), विजाग में रिमोट मॉनिटरिंग सुविधा स्थापित की है। विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को भारतीय नौसेना ने पोर्टेबल मल्टीफ़ेड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड को सौंप दिया। यह अस्पताल कोविड के गंभीर रोगियों के मामलों में आसपास के चार जिलों को कवर करता है।
विम्स के निदेशक ने अस्पताल केआईसीयू में भर्ती मरीजों की दूर से निगरानी रखने के लिए नौसेना से उपाय खोजने के लिए कहा था ताकि अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड के जोखिम से बचाया जा सके। इस पर पूर्वी नौसेना कमान के तहत विशाखापत्तनम के नौसैनिक डॉकयार्ड के दो अधिकारियों और 04 श्रमिकों वाली एक कोर टीम ने इसे तेजी से डिजाइन करके तत्काल एक बेहतर विकल्प प्रस्तुत किया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस यंत्र को मरीज की निगरानी प्रणाली के ऑडियो विजुअल आउटपुट को एचडीएमआई आउटपुट में बदल दिया जाता है। डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर के माध्यम से आईसीयू के सभी 48 बेड से इसे जोड़कर आईसीयू के बाहर एक बड़े डिस्प्ले बोर्ड से कनेक्ट कर दिया जाता है जहां से सभी रोगियों की एक साथ निगरानी की जा सकती है। इस सुविधा से एक साथ रोगियों की निगरानी की जा सकती है या एक समय में एक रोगी का चयन करके उसकी खास निगरानी की जा सकती है। यह एक ऑडियो अलार्म भी देता है।
इसके अलावा एचडीएमआई ईथरनेट कनवर्टर के माध्यम से एक ही पैरामीटर को इंटरनेट के माध्यम से डॉक्टर अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। डॉक्टर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ किसी भी स्थान से, किसी भी समय, आईसीयू में अपने 48 रोगियों की निगरानी कर सकते हैं। इसके अलावा, इंटरनेट पर अपने मोबाइल पर डॉक्टरों के लिए निगरानी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो उन्हें इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ किसी भी जगह से आईसीयू में सभी रोगियों की निगरानी करने में सक्षम बनाएगा।