नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान ने रविवार से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ की शुरुआत की है। नौसेना के जहाज कोच्चि से केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप (यूटीएल) के स्थानीय प्रशासन को सहायता पहुंचा रहे हैं। आज शुरुआती घंटों में आईएनएस शारदा ने यूटीएल की राजधानी कावारत्ती के लिए चिकित्सा सामग्री सौंपी। इसके अलावा कई द्वीपों से 41 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आईएनएस मेघना जहाज कोच्चि के लिए रवाना हुआ है जो रिफिलिंग करवाकर जल्द ही लौटेगा।
नौसेना प्रवक्ता के मुताबिक आपूर्ति की गई चिकित्सा सामग्री में 35 ऑक्सीजन सिलेंडर, रैपिड एंटीजेन डिटेक्शन टेस्ट किट, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स (पीपीई) किट, मास्क और अन्य आइटम शामिल हैं। इन वस्तुओं के भंडारण का कार्य आईएनएस द्वीपरक्षक के कर्मियों ने किया। इसी मिशन के तहत जहाज ने मिनिकॉय द्वीप पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल सामग्री आपूर्ति की। इसके अतिरिक्त द्वीपों से 41 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर भारतीय नौसेना का जहाज मेघना कोच्चि के लिए रवाना हुआ है। यह जहाज अब कोच्चि पहुंचकर खाली सिलेंडर में ऑक्सीजन भरकर उसे दोबारा लक्षद्वीप संघ राज्य क्षेत्र तक पहुंचाएगा ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति अबाध बनी रहे। यह ऑपरेशन लक्षद्वीप के नौ सेना अधिकारी और लक्षद्वीप संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन की निगरानी में किया गया।
प्रवक्ता के अनुसार कोविड से लड़ने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए कदमत द्वीप पर नौसेना की टीम भी पहुंची है जिसमें एक डॉक्टर, दो चिकित्सा सहायक और एक अतिरिक्त नाविक शामिल है। कोच्चि स्थित आईएनएचएस संजीवनी में लक्षद्वीप के रोगियों के लिए आईसीयू सुविधाओं सहित दस बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही नेवल एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के रोगियों के लिए नौसेना एयरफील्ड की सुविधाओं का विस्तार किया जा सके। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड ने वायु निकासी पॉड्स को भी विकसित किया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में द्वीप और दूसरी जगहों से कोविड-19 के मरीजों को निकाला जा सके।