प्रवासी भारतीयों को 15 अप्रैल तक भारत नहीं जाने की सलाह

0

लॉस एंजेल्स 12 मार्च (हि.स.)। अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास और इसके सभी छह कंसलेट जनरल ऑफिस  में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय दूतावास ने कोरोना वायरस के  मद्देनज़र अपने सभी प्रवासी भारतीयों को सलाह दी है कि वे 15 अप्रैल तक भारत दौरा करने से बचें।

भारतीय दूतावास ने यहाॆं यह हिदायत बुधवार को जारी की। दूतावास की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से यह हिदायत दिल्ली में  कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्षवर्धन की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक  में लिए गए फ़ैसले के आधार पर जारी की गई है।
दूतावास की ओर से ओसीआई कार्ड पर भारत  यात्रा करने के अलावा अमेरिका से किसी भी पर्यटक को भारतीय वीज़ा दिए जाने से इनकार किया जा रहा है। ओसीआई कार्डधारक की  भारत पहुंचने पर कोरोना वायरस संबंधित जांच की जा सकती है और ज़रूरत पड़ने पर उसे दो सप्ताह के लिए निगरानी में रखा जा सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *