बेंगलुरु, 23 सितम्बर (हि.स.) भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें क्रमशः बेल्जियम और इंग्लैंड दौरों में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हो गईं। भारतीय पुरुष टीम बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ एंटवर्प, में 26 सितम्बर -3 अक्टूबर तक कुल पांच मैच खेलेगी, जबकि भारतीय महिला टीम 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक इंग्लैंड के मार्लो में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पांच मैच खेलेगी।
टीम रवानगी से पहले भारतीय पुरुष टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि नवंबर में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर से पहले हमारी टीम की तैयारियों के लिए यह दौरा एक शानदार अवसर है। हमारे पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं,जिनकी टीम में वापसी हुई है। यूरो चैम्पियनशिप विजेता बेल्जियम के खिलाफ हमारी टीम की अग्नि परीक्षा है। हमें दो मैचों में विश्व के आठवें नंबर की टीम स्पेन के खिलाफ भी खेलना है, जिससे हमें सभी महत्वपूर्ण क्वालीफायर से पहले अपने विभिन्न संयोजनों और रणनीति को आजमाने का मौका भी मिलेगा।
वहीं, भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी ने कहा कि हमारे पास खिलाड़ियों का एक शानदार समूह है। हमने पिछले तीन हफ्तों में बेंगलुरू में अपने राष्ट्रीय शिविर में कुछ प्रमुख क्षेत्रों और रणनीति पर काम किया है और हम हर चीज का उपयोग करने के लिए तत्पर हैं। मेजबान ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ आगामी मैच हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन यूएसए की टीम से काफी मिलती-जुलती है,जिनके खिलाफ हमें नवंबर में एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में खेलना है और इस दौरे से टीम को काफी मदद मिलेगी।