ओलम्पिक टेस्ट इवेंट : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को 6-0 से हराया

0

भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की और वरुण कुमार ने नौंवें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।



टोक्यो, 17 अगस्त (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए मलेशिया को 6-0 से करारी शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की और वरुण कुमार ने नौंवें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद भारत के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे गुरसाहिबजीत सिंह ने 18वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को 2-0 आगे कर  दिया।  मध्यांतर तक भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त कायम रखी। मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। मनदीप सिंह ने 34वें और 47वें मिनट में दो गोल कर भारत को 4-0 से आगे कर दिया। इसके बाद गुरसाहिबजीत सिंह ने 56वें और एसवी सुनील ने 60वें मिनट में एक-एक गोल कर टीम को 6-0 से जीत दिला दी।

इस मैच में आशीष टोपनो और शमशेर सिंह ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। बता दें कि इससे पहले महिला टीम ने भी इस दौरे पर विजयी शुरूआत करते हुए मेजबान जापान को 2-1 से मात दी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *