भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने जीता कैंटर फिट्जगेराल्ड टूर्नामेंट का खिताब

0

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। भारत ने ऑयरलैंड वूमेन्स डेवलपमेंट टीम को 3-1 से हराकर खिताबी जीत के साथ अपने आयरलैंड दौरे का समापन किया।



डबलिन, 07 जून (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चार देशों के कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। भारत ने ऑयरलैंड वूमेन्स डेवलपमेंट टीम को 3-1 से हराकर खिताबी जीत के साथ अपने आयरलैंड दौरे का समापन किया।

भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरूआत की, जिसका फायदा भी टीम को जल्द ही मिल गया। मैच के 16वें मिनट में भारत को पेनल्टीकार्नर मिला,जिसे लालरिंडिकी ने गोल में भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 30वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टीकार्नर मिला और इस बार इशिका चौधरी ने कोई गलती नहीं की और भारत को दूसरी सफलता दिलाई। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे रही। चौथे क्वार्टर में आयरलैंड को तीन पेनल्टीकार्नर मिले, जिसमें से दो को भारतीय खिलाड़ियों ने असफल कर दिया, लेकिन तीसरे पेनल्टी पर आयरलैंड ने आखिरकार अपना खाता खोला। आखिरी मिनटों में मुमताज खान ने गोल कर भारतीय टीम को 3-1 से जीत दिला दी। भारतीय जूनियर टीम अब बेलारूस का दौरा करेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *