वाशिंगटन,11 जून (हि.स.)। अमेरिका में एक भारतीय इंटर्न को नौ लाख डॉलर से अधिक की ठगी करने और टेलिमार्केटिंग घोटाला करने के आरोप में 60 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक न्याय विभाग ने सोमवार को बताया कि भारतीय छात्र विश्वजीत कुमार झा (21) और उसके कॉलेज के कुछ अन्य छात्रों ने मिलकर कई रिटायर लोंगों को ठगी का शिकार बनाया। ये सब छात्र अमेरिका में हॉस्पीटैलिटी इंडस्ट्री की इंटर्नशिप करने के लिए आए थे।
जेल की सजा खत्म होने पर विश्वजीत को प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सामना करना होगा। जिन लोगों को इन्होंने अपना शिकार बनाया उनका उम्र 58 से 93 वर्ष है। इन लोगों से 1,180 डॉलर से 174,300 डॉलर की राशि ठगी गई।
उल्लेखनीय है कि 20 नवम्बर 2018 को न्यूपोर्ट पुलिस ने टेलिमार्केटिंग घोटाले का पर्दाफाश किया था, जब जांचकर्ताओं ने अदालत के आदेश पर विश्वजीत और उसके साथियों के घर पर तालाशी ली। इस दौरान घोटाले से संबंधित राशि बरामद हुई।