भारतीय तटरक्षक बल ने बांग्लादेशी क्रू के 19 सदस्यों को बचाया

0

ढाका, 09 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल ने मंगलवार को बांग्लादेश की राना नाम की बोट के ब्रेकडाउन होने के कारण उसमें सवार 19 बांग्लादेशी क्रू सदस्यों को बचाया।

भारतीय तटरक्षक बल के अनुसार बांग्लादेशी मछली पकड़नेवाली बोट मशीनरी में ब्रेकडाउन होने के कारण 10 दिनों से भटक गई थी।

भारतीय तटरक्षक बल की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि सी-एयर कंडीशन ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल के जहाज वराड ने बांग्लादेशी बोट के ब्रेकडाउन होने के कारण 10 दिनों से भटकी हुई नाव में सवार 19 लोगों को बचाया है।

बांग्लादेश स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि बोट में सवार क्रू के सदस्यों सहित नाव में सवार बांग्लादेशी नागरिकों को बचाया गया है। इन्हें फर्स्ट एड के साथ खाना और पानी दिया जा रहा है। इसके साथ ही बोट को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *