पुलाओ अजोंग, 12 जून (हि.स.)। सिंगापुर में शराब पीकर पुलिस पर हमला करने और जनता को परेशान करने के आरोप में एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक मुरुगेसन रघुपतिराजा (25) पर 10 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें से तीन रविवार को लगाए गए जब उसने पुलिस वालों के साथ उलझ गया। पहला आरोप है कि उसने रविवार को पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी की, दूसरा आरोप है कि उसने शराब पीकर हंगामा किया और तीसरा आरोप है कि डक्स्टन प्लेन पार्क में दो लकड़ी की बेंच को नुकसान पहुंचाया।
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे उसे शराब पीकर पुलिस वाले के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने उसके पैर में गोली मार कर उसे पहले पंगू बनाया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि मुरुगेसन पर पहले के भी कई आरोप लगेे हैं जिसमें एक व्यक्ति से एक हजार डॉलर, एटीएम कार्ड लूटना भी शामिल है।
अगर ये आरोप सिद्ध होते हैं तो मुरुगेसन को अलग-अलग आरोपों के लिए कुल मिलाकरसाढ़े छह साल जेल की सजा मिल सकती है।