जनरल नरवणे नेपाल दौरे के दौरान नेपाल को देंगे चिकित्सकीय मदद
काठमांडू, 04 नवम्बर, (हि.स.)। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे अपने 3 दिन के नेपाल दौरे के दौरान नेपाल की सेना को चिकित्सकीय उपकरण और दवाइयां उपहार स्वरूप देंगे।
जनरल नरवणे अपने नेपाली समकक्ष पूर्ण चंद थापा के आमंत्रण पर नेपाल जा रहे हैं । उनके वहां बुधवार दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है । वहां वह बंद कमरे में हो रहे समारोह में शामिल होंगे ।
इंडियन मिशन इन नेपाल के वरीय अधिकारी ने कहा कि इस मदद में कई तरह की दवाइयां और चिकित्सकीय उपकरण शामिल हैं। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह चिकित्सकीय मदद नेपाल को उन मामलों को रोकथाम करने में कारगर साबित होगी। यह भारत सरकार द्वारा पड़ोसियों की इस महामारी से लड़ने में मदद के लिए की गयी प्रतिबद्धता के तहत दी जाने वाली सहायता है।
यह मदद गुरुवार को नेपाल आर्मी के हेड क्वार्टर में बंद कमरे में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान दी जाएगी।
गुरुवार शाम को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा जनरल नरवणे को नेपाली सेना के मानद जनरल की उपाधि प्रदान की जाएगी।
जनरल नरवणे आर्मी पवेलियन के शहीद मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद आर्मी हेड क्वार्टर में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा । तत्पश्चात वह अपने नेपाली समकक्ष के साथ मुलाकात करेंगे।
भारतीय सेना प्रमुख शिवपुरी के आर्मी कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में छात्र अफसरों को भी संबोधित करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह नेपाल के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री केपी शर्मा ओली से बात करेंगे।
एक दूसरे देश के सेना प्रमुखों को सबसे उच्च पदों से सम्मानित करना भारत और नेपाल की पुरानी परंपरा है जोकि 1950 से चली आ रही है। जब भारतीय सेना प्रमुख जनरल केएम करिअप्पा ने नेपाल का दौरा किया था ।
अपने दौरे के पहले जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि उनका दौरा दोनों देशों की सेनाओं के बीच दोस्ती को और प्रगाढ़ करेगा। राष्ट्रपति द्वारा मिल रहे नेपाल आर्मी के जनरल का सम्मान वाकई मेरे लिए गर्व की बात है।