भारत में कोरोना संकट को लेकर कमला हैरिस से मुलाकात की भारतीय अमेरिकी सांसद ने

0

वॉशिंगटान, 13 मई (हि.स.)। भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने भारत में कोरोना संकट को लेकर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की है।

सांसद बेरा ने व्हाइट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान भारत में कोरोना संकट को लेकर उप राष्ट्रपति हैरिस से बात की। उन्होंने भारत को मदद देने को लेकर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए बाइडेन प्रशासन को घन्यवाद भी दिया।

बेरा ने कहा कि वह भारतीय लोगों की मदद करने के लिए कमला हैरिस के नेतृत्व में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों और हैरिस की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका इसी तरह से भारत में महामारी को नियंत्रित करने में वैश्विक स्तर पर सहयोग करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना की स्थिति बहुत खराब है। अमेरिका सहित कई बड़े देश भारत की मदद  के लिए सामने आ रहे हैं और ऑक्सीजन सहित अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध करा रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *