भारतीय अमेरिकी किरण अहूजा को बाइडेन ने पर्सनल मैनेजमेंट ऑफिस का अध्यक्ष चुना

0

वॉशिंगटन, 24 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी किरण अहूजा को पर्सनल मैनेजमेंट ऑफिस का अध्यक्ष चुना है। यह महत्वपूर्ण एजेंसी है जो संघीय नागरिकों की देखरेख करती है।

किरण मूल रूप से भारत से हैं और जॉर्जिया में पली-बढ़ी हैं। वह पेशे से वकील हैं। किरण ने अटलांटा के स्पेलमैन कॉलेज से बैचेलर डिग्री ली है।

किरण के अलावा राष्ट्रपति बाइडेन ने 24 भारतीय-अमेरिकी लोगों की बड़े पदों पर नियुक्ति की है। इन लोगों में नीरा टंडन भी शामिल हैं जिन्हें ऑफिस ऑफ बजट एंड मैनेजमेंट के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *